G20 की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया होंगे शामिल, कोरोना पर करेंगे चर्चा

*Mohammad Roman

देश में आने वाली कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस महामारी की दूसरी लहर का खतरा अभी पूरा तरह से खत्म नही हुआ है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया G20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में शामिल हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इटली की राजधानी रोम के अपने 4 दिवसीय दौरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 4 सितंबर से 7 सितंबर तक रोम दौरे पर रहेंगे। कोरोना पर चर्चा के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया रोम में होने वाली G20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक अहम बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

कोविड-19 को दूर करने का एजेंडा


वैश्विक G20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी यूरोपीय आयोग और इटली द्वारा की गयी। इस शिखर सम्मेलन ने कोविड -19 महामारी को दूर करने के एजेंडे को अपनाया है। इसने Rome Declaration of Principles को विकसित करने और उसका समर्थन करने का भी निर्णय लिया है।

महत्वपूर्ण मुद्दों पर की जाती है चर्चा


G-20 की बैठक के दौरान प्रत्येक देश की वित्तीय बाजारों तथा विश्व की अर्थ व्यवस्था पर विचार-विमर्श करके आपसी सलाह बनाते भी है। इस समूह में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग जैसे आतंकवाद, मानव तस्करी,जल संकट, स्वास्थ्य, प्रवासन, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग जैसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की जाती है।

G-20 में सम्मिलित सदस्य देश


आपको बता दें कि G-20 में बीस देशों के नाम है, जिसमें 1- रूस, 2- सऊदी अरब, 3- दक्षिण अफ्रीका, 4- कनाडा, 5- चीन, 6- फ्रांस, 7- जर्मनी, 8- भारत, 9-इंडोनेशिया, 10- इटली, 11- जापान, 12- कोरिया गणराज्य, 13- मैक्सिको, 14- अर्जेंटीना, 15- ऑस्ट्रेलिया, 16- ब्राजील, 17- तुर्की, 18- यूनाइटेड किंगडम, 19- संयुक्त राज्य अमेरिका, और 20- यूरोपीय संघ इसके पूर्ण रूप से सदस्य देश है।

LIVE TV