अस्पताल पहुंचा सकता है नाई से कराया गया हेड मसाज

हेड मसाजमसाज करवाने के बाद थकान दूर होती ही है. साथ ही फ्रेश भी महसूस करते हैं. लेकिन कभी–कभी ये मसाज जान की दुश्मन भी बन सकती है. अगर आप को भी नाई की दुकान पर बाल कटवाने के बाद हेड मसाज करवाते हैं तो सावधान हो जाइए. ये हेड मसाज आपको पैरालिसिस तक पहुंचा सकता है.

खबरों के मुताबिक, 54 साल के अजय कुमार दिल्ली के एक हेयर कटिंग सैलून पर बाल कटवाने गए. बाल कटवाने के बाद नाई ने उन्हें हेड मसाज दिया. हर दुकान में हेड मसाज दिया जाता है, जिसके अंत में नाई ठुड्डी और माथा पकड़ कर एक झटका देता है. इस झटके से गर्दन की हड्डी चटकती है और कुछ देर के लिए ताजगी का अहसास होता है.

अजय कुमार जब इसके बाद घर पहुंचे तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. तकलीफ बढ़ने पर उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया तो पता चला कि गर्दन के बीच मे सांस लेने की प्रक्रिया को कंट्रोल करने वाली फ्रेनिक नर्व को उस झटके में नुकसान पहुंचा है.

अजय को फिलहाल मेदांता अस्पताल में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है.

डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा. नर्व को कम से कम नुकसान पहुंचने की दशा में भी ठीक होने में 2-3 महीने का समय लग जाता है. ज्यादा बड़ी तकलीफ होने पर ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

 

LIVE TV