राज ठाकरे के खिलाफ फूटा फेरीवालों का गुस्सा, मनसे कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा

मनसे कार्यकर्ताओंनई दिल्ली। मुंबई में फेरीवालों ने जमकर निकाला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ठाकरे के खिलाफ गुस्सा। गुस्साए फेरीवालों ने शनिवार को मुंबई के मलाड में मनसे कार्यकर्ताओं को खूब पिटा।

फेरीवालों ने कार्यकर्ताओं को इतना पीटा की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। इनमें से एक कार्यकर्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

37वीं बार आज ‘मन की बात’ में मोदी को सुनेगा देश, GST पर कर सकते हैं चर्चा

बता दें कि एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद से ही मनसे ने रेलवे स्टेशन परिसर पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। मनसे अवैध फेरीवालों को 15 अक्टूबर से रेलवे स्टेशन से हटा रहे हैं। इसी तरह का अभियान मनसे ने शनिवार को मलाड में भी चलाया था।

मनसे के सुशांत मालावाडे और अन्य कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके से फेरीवालों को हटाना शुरू किया। इसके विरोध में गुस्साए फेरीवाले इकट्ठा हुए और उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोल दिया।

नर्मदा सेवा यात्रा : एक वक्त की आरती का खर्च 59 हजार रुपये!

हमले में मालावाडे को गंभीर चोटें भी आईं हैं जिससे उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम का कहना है कि वो फेरीवालों के खिलाफ मनसे नेताओं के इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

LIVE TV