VIDEO: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हर्ष फायरिंग ने ली दूल्हे की जान

लखनऊः शादी में हर्ष फायरिंग पर रोक होने के बावजूद भी कई लोग अपना टशन दिखाने के लिए अक्सर ऐसा करते नजर आते है, जिसका खामियाजा मासूम लोगों को चुकाना पड़ता है. लखीमपुर खीरी में एक हर्ष फायरिंग में दूल्हे की जान चली गई और पलभर में सारी खुशियां मातम में बदल गईं. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

हर्ष फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, मामला खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर का है. रवींद्र वर्मा की बेटी की शादी हाजीपुर के सुनील वर्मा के साथ तय हुई थी.

द्वारचार के समय दूल्हे की गोली लगने से मौत हो गई. एक के बाद एक दो गोली लगने से दूल्हा द्वारचार के समय ही गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वायरल वीडियो में दूल्हे को सीने में गोली लगती है. जैसे ही दूल्हे को गोली लगती है विडियो बनाने वाला व्यक्ति रिकॉर्डिंग बंद कर देता है. दूल्हे की मौत के बाद बाराती भाग खड़े हुए.

यह भी पढ़ेंः यूपी में भी जहानाबाद जैसी घटना, महिला से गैंगरेप का वीडियो वायरल

वहीं परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक आरोपी युवक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर में गोली लोड कर रहा था, तभी उससे फायरिंग हो गई.

एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह के अनुसार, घटना में नामजद तहरीर मिली है. दूल्हे के परिजनों का आरोप है कि हर्ष फायरिंग की आड़ में सुनील को गोली मारी गई है. जिस पिस्तौल से गोली चली वह रामचंद्र नाम के व्यक्ति की लाइसेंसी पिस्तौल है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV