यूपी में भी जहानाबाद जैसी घटना, महिला से गैंगरेप का वीडियो वायरल
लखनऊ: बिहार के जहानाबाद में हुआ मामला अभी थमा नहीं था कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ वैसा ही मामला सामने आया है. प्रदेश के कन्नौज जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पीड़िता ने रविवार की शाम थाने पहुंच कर केस दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि गुरसाईगंज के समढान में 24 अप्रैल को दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
कन्नौज जिले में शर्मसार करने वाली घटना
पीड़ित परिवार ने खुदकुशी कर लेने की धमकी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी या उम्रकैद की सजा देने की मांग की है. पीड़िता ने आरोपियों की पहचान तालिब और सलमान के तौर पर की है.
Kannauj: Woman allegedly gang raped on 24 April in Gursahaiganj's Samdhan, its video uploaded on social media by accused. Sister of victim says, 'If accused aren't hanged or given life imprisonment, we'll give up our lives. Police say 'Case registered,accused will be caught soon' pic.twitter.com/jL4itz8HP7
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2018
पीड़िता के मुताबिक वह कुएं से पानी भरने गई हुई थी, तभी दोनों व्यक्तियों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ घिनौनी हरकत की.
पहले तो पीड़िता ने बदनामी के डर से अपने घर वालों को ये बात नहीं बताई. लेकिन जब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने लगा तो घरवालों को इस बात की जानकारी हुई.
यह भी पढ़ें : जहानाबाद : लड़की से अश्लील हरकत कर वीडियो वायरल करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में केस दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.