हरिद्वार राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार, दुल्हन की तरह सजी हर की पौड़ी

हर की पौड़ीसंजय आर्य

हरिद्वार। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हरिद्वार दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं हर की पौड़ी को जहां दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं दिव्य प्रेम सेवा मिशन में भी कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है।

शराब बिक्री को लेकर बढ़ी सरकार की मुश्किलें, अपने ही विधायकों ने खोला मोर्चा

कोविंद देश के चौथे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो हर की पौड़ी पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे। इससे पहले डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, ज्ञानी जैल सिंह और प्रणव मुखर्जी ने हर की पौड़ी पहुंचकर माँ गंगा से बतौर राष्ट्रपति आशीर्वाद लिया था। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गांधी वादी ने बताया की राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां चल रही हैं। ये हरिद्वार ओर गंगा सभा के लिए खुशी की बात है की रामनाथ कोविंद हर की पौड़ी गंगा पूजन करने पहुचेंगे। इस दौरान गंगा सभा राष्ट्रपति का सम्मान भी करेगी। उन्होंने बतया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दोनों हाथ उठवाकर गंगा की अविरलता निर्मलता ओर स्वच्छता की शपथ दिलवाई जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बहाने उत्तराखंड में वजूद तलाश रही आम आदमी पार्टी

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हैं। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिस की ब्रीफिंग की गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि करीब एक हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल ओर आठ टीमें पीएससी की तैनात की गई हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

LIVE TV