पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बहाने उत्तराखंड में वजूद तलाश रही आम आदमी पार्टी

पट्रोल-डीजल केधनराज गर्ग
देहरादून। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के कारण आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। जिसके बाद राजनैतिक दलों ने सियासत तेज कर दी है। सूबे की राजधानी दून में भी अपना वजूद खो चुकी आम आदमी पार्टी अब इस मुद्दे के बहाने अपना वर्चस्व जमाने के लिए पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

सामने आया हनीप्रीत का पूर्व पति, किए चौंकाने वाले खुलासे
इस मौके पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम बाबू ने अपने सर्मथकों के साथ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की। श्यामबाबू ने कहा कि मोदी सरकार के चलते आम आदमी पर महंगाई का बोझ पहले से ही था, अब पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही थाली से भोजन भी गायब हो रहा है। उन्होंन कहा कि लोगों ने मान लिया है कि मोदी सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है। जिसके बाद उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

LIVE TV