शराब बिक्री को लेकर बढ़ी सरकार की मुश्किलें, अपने ही विधायकों ने खोला मोर्चा

शराब बिक्री को लेकरसुरेंद्र ढाका

देहरादून। उत्तराखंड में शराब बिक्री को लेकर सरकार के विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से शराबबंदी पर जोर दिया जा रहा है। सरकार लगातार शराबबंदी पर नई-नई नीतियां बन रही है।

सामने आया हनीप्रीत का पूर्व पति, किए चौंकाने वाले खुलासे

उत्तराखंड में शराबबंदी को लेकर हो रही देरी पर बीजेपी सरकार के मेयर व विधायक विनोद चमोली ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने शराब ठेके को बंद करने के लिए डीएम से लगाकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा ली है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी से कैलाश हॉस्पिटल ने मरीज को दिया नया जीवन

सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि शराब को लेकर जल्द ही सरकार कोई न निर्णय जरुर लेगी। तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा की शराब को लेकर सरकार  चिंतन कर रही है और ये मामला राज्य सरकार है इसे सरकार और संगठन मिलकर हल करे ।

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार ने शराब बंदी को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की है। बीजेपी की सरकार में उत्तराखंड में पहली बार हुआ है कि शराब को गाड़ी में भरकर बांटा जा रहा है।

LIVE TV