happy birthday2020:वरुण धवन,आज मना रहे हैं अपना33वां जन्मदिन…

मुम्बई।बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से साल 2012 में डेब्यू किया था।बहुत छोटे से वक्त में ही इन्होने अपनी पहचान बना ली है।

वरुण धवन

अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले वरुण धवन ने ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्मों के ज़रिए अपनी बेहतरीन अभिनय का भी परिचय दिया है. आज हम आपको वरुण धवन की ज़िंदगी से जुड़ी पांच ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें शायद ही आप पहले जानते हों।

1. वरुण धवन मशहूर निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. ऐसे में वो आसानी से फिल्मी दुनिया में आ सकते थे. लेकिन उनके पिता डेविड ने उन्हें लॉन्च करने से इनकार कर दिया था. डेविड चाहते थे कि वरुण अपनी मेहनत से फिल्मों में एंट्री करे।

 

2. वरुण धवन के पिता डेविड कई मौकों पर ये बात कह चुके हैं कि वरुण बचपन में बहुत नटखट थे और शरारत किया करते थे. उन्होंने बताया था कि वरुण को बड़ा करने में बहुत मुश्किल आई।

 

3. वरुण धवन गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं. यही वजह है कि जब उनकी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ आई, तो उन्होंने गोविंदा से खुद गुज़ारिश की कि वो उनकी फिल्म देखे. इस फिल्म के ज़रिए वरुण ने गोविंदा को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की।

4. वरुण धवन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक दिन ही जन्मदिन मनाते हैं. आज सचिन का भी जन्मदिन है. खास बात ये है सचिन के साथ जन्मदिन शेयर करने वाले वरुण धवन उनके बहुत बड़े फैन भी हैं।

हर लड़की को 25 साल की उम्र के बाद शुरू कर देने चाहिए ये काम

5. वरुण धवन को फिल्म ‘बदलापुर’ के लिए काफी तारीफ मिली थी. दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कैरेक्टर को सही से निभाने के लिए वो पूरी तरह से आइसोलेशन में चले गए थे. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अपना परिवार खो देता है. इसके लिए वो खुद में उदासी लाना चाहते थे, तो उन्होंने खुद को आइसोलेशन में ले जाने का फैसला किया था।

LIVE TV