हनुमान जयंतीः पूजा के दौरान ना करें ये भूल, जानिए शुभ मुहूर्त

आज शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है. हनुमान जयंती को बजरंग बली के जन्‍म के उपलक्ष्‍य में मनाया जाता है. वैसे तो हनुमान जी अपने भक्तों का हमेशा ख्याल रखते हैं. लेकिन हनुमान जयंती को की गई पूजा का विशेष फल मिलता है. जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त.

बजरंग बली भगवान शिव के 11वें हैं. हनुमान जयंती 30 मार्च को सायंकाल 07:35 से 31 को शाम 06:06 मिनट तक रहेगी. उदय तिथि 31 को होने के कारण पूर्णिमा 31 को ही मनाई जाएगी और उसी दिन पूरी रात्रि और पूरा दिन श्री हनुमान जयंती मनाई जाती है.

पूजा के दौरान ना करें ये भूल

हनुमान की विधिवत पूजा करने से सभी कष्ट का नाश होता है.

खंडित अथवा टूटी मूर्ति की पूजा करना भी वर्जित है.

पूजा के दौरान गलत विचारों की ओर भी मन को भटकने न दें.

यदि आप का मन अशांत है और आप क्रोध में है तब भी हनुमान जी की पूजा न करें.

ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा या सुन्दरकांड का पाठ करना चाहिए.

हनुमान जयंती के दिन व्रत रखते हैं तो इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.

हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं होता है.

जिस भी वस्तु का दान दें विशेष रूप से मिठाई तो उस दिन स्‍वयं मीठे का सेवन ना करें.

काले या सफेद वस्त्र धारण करके हनुमान जी की पूजा न करें. ऐसा करने पर पूजा का नकरात्मक प्रभाव पड़ता है. हनुमान जी की पूजा लाल और यदि लाल ना हो तो पीले वस्‍त्र में ही करें.

महिलाओं का हनुमान जी को वस्‍त्र अर्पित करना भी वर्जित है.

 

LIVE TV