पाक पीएम ने मोदी को चुनौती देते हुए बताई हाफिज को रिहा करने की वजह

हाफिज सईदइस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री शाहिद खाकन अब्बासी ने भारत को चैलेंज करते हुए कहा है कि भारत के पास हाफिज पर लगे आरोपों की पुष्टि के लिए ठोस सबूत नहीं है। अगर है तो भारत, अंतरराष्ट्रीय फोरम का दरवाजा खटखटा सकता है। अब्बासी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद दावा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई के पीछे भी सुबूतों की कमी का हवाला दिया है।

नहीं लगा पद्मावती पर बैन तो क्षत्रिय दिखाएंगे अपनी ताकत, निकाली जौहर स्वाभिमान यात्रा

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ‘ब्लूमबर्ग’ को दिए इंटरव्यू में अब्बासी ने कहा कि “लाहौर हाई कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने हाफिज को यह कहकर रिहा किया है कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। देश के कानून हैं, आपको पता है।’

पाक पीएम अब्बासी ने कहा, ‘अगर इन आरोपों की पुष्टि करने वाले कोई ठोस सबूत हैं तो उसपर अंतरराष्ट्रीय फोरम में मुकदमा कीजिए। ये सिर्फ आरोप हैं। भारत की तरफ से कोई सबूत मुहैया नहीं कराए गए हैं।’ बता दें कि भारत कई बार कह चुका है कि उसने हाफिज के खिलाफ पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दिए हैं।

टिलरसन विदेश मंत्री पद पर बने रहेंगे : व्हाइट हाउस

गौरतलब है कि लाहौर कोर्ट द्वारा हाफिज की रिहाई के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब्बासी सरकार पर चरमपंथियों से सही से न निपटने के आरोप लग रहे हैं। भारत के विरोध जताने के अलावा अमेरिका ने भी इस्लामाबाद को चेतावनी दी है कि हाफिज की रिहाई से उनके द्विपक्षीय रिश्ते खराब हो सकते हैं। हालांकि दबाव की वजह से पाकिस्तान ने एक बार फिर हाफिज को हिरासत में ले लिया है।

LIVE TV