नहीं लगा पद्मावती पर बैन तो क्षत्रिय दिखाएंगे अपनी ताकत, निकाली जौहर स्वाभिमान यात्रा
लखनऊ: फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के खिलाफ गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा ने जौहर स्वाभिमान यात्रा निकाली, जो गोमतीनगर के 1090 चौराहे से जीपीओ तक निकाली गई। इस दौरान भंसाली के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा, “यह यात्रा मां पद्मिनी के सम्मान में निकाली गई है। अपनी संस्कृति माता से प्यार है।
स्वाभिमान से खिलवाड़ हुआ तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी जगह स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “युवाओं का खून अचानक नहीं खौलता है, एक साल से हम विरोध कर रहे हैं। अभी छोटी सी अंगड़ाई है, फिल्म पर बैन नहीं लगा तो हम अपनी ताकत दिखा देंगे।”
यात्रा में शामिल राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि जो संजय लीला भंसाली को जूता मरेगा, उसको क्षत्रिय महासभा नकद इनाम देगी। एक अन्य शिवराम गौड़ ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी
हिंदू संगठन उनके साथ हैं।