गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ कलंकित, शिक्षक ने नाबालिक आदिवासी छात्रा को छेड़ा

देश में जहा एक ओर पीएम मोदी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान पूरे चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और संवर्धन की लाख दावा कर रहे हों लेकिन उसका असर जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

क्यों कि आज भी आदिवासी नाबालिग बच्ची विद्यालयों में भी सुरक्षित नहीं है। नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के गठन के बाद जहां विकास की नई नई संभावनाएं प्रकट हुई है।

इस संभावना को लेकर जिला प्रशासन जहां सरकार के योजनाओं के अनुरूप काम करने का दावा कर रही है, वहीं छोटे से जिला मरवाही में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के लिटियासरई आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित माध्यमिक विद्यालय से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के शिक्षक व प्रधान पाठक विनोद राय पर उनके विद्यालय की आदिवासी छात्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

पीड़िता सी मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल 2022को जब वह स्कूल जाने के लिए अपने गांव के पास खड़ी थी, तभी विनोद राय आए और उसे अपने साथ में स्कूल जाने को बोला जिसके बाद नाबालिग विनोद राय के साथ उसकी बाइक में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद विनोद राय की नियत डोल गई और उसने छात्रा के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।

छात्रा डरी सहमी रह गई, आरोपी शिक्षक विनोद ने छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। इतना ही नहीं उसने छात्रा को स्कूल आने-जाने के लिए बाइक देने का प्रलोभन भी दिया था। जब दोनों स्कूल पहुंचे तो रास्ते में जो हुआ वो किसी से नहीं बताने की शर्त पर उसने छात्रा को 500 रुपये दिया।

बता दें कि आदिवासी नाबालिग छात्रा छेड़छाड़ से परेशान होकर परीक्षा की पेपर को छोड़कर घर बैठ गई है। उधर पीड़िता के परिजन बच्ची की पढ़ाई को हमेशा के लिए बंद करवा कर, प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

परिजनों ने मरवाही थाना में आरोपी शिक्षक विनोद राय के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है, मरवाही पुलिस आरोपी शिक्षक को धारा 354 एवं पास्को एक्ट धारा 12, के तहत जांच पड़ताल कर रही है।

बहरहाल अब देखना यह होगा नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही गठन के बाद ही अपराधिक गतिविधियों पर नजर बैठा कर अपराध पर अंकुश लगाने वाली, अपराध पर बड़ी-बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली जीपीएम पुलिस आरोपी शिक्षक विनोद राय की कब गिरफ्तारी करती है।

LIVE TV