कश्मीर में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रफियाबाद के वन क्षेत्र में सेना व छिपे हुए आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादियों की मौत हो गई तथा भारतीय सेना का एक पैरा कमांडो घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दूनीवारी जंगलों में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अभियान अभी भी जारी है।

कश्मीर में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने ट्वीट किया, “दंगीवाचा थाना क्षेत्र के दूनीवारी वन क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। वहां पांच आतंकवादियों के मौजूद होने की खबर है। हमारे लड़कों को सफलता की शुभकामनाएं दें।”

यह भी पढ़ेंः आयोग को संवैधानिक दर्जा पिछड़ों को प्रधानमंत्री की सौगात : सीएम योगी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर यहां पहुंचे हों।

LIVE TV