वडनगर पहुंचे पीएम मोदी, स्कूल की माटी को माथे से लगा हुए भावुक

वडनगरवडनगर। पीएम मोदी पहली बार अपने घर वडनगर पहुंचे। यहां वह अपनी शिक्षा के मंदिर बीएन हाईस्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को माथे से लगाकर नमन किया। स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया।

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर स्कूल के बाहर मीडिया और लोगों का जमाव होना लाजिमी है लेकिन स्कूल ने एक एडवाइसरी जारी की है। इस एडवाइजरी में स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और मीडिया से अपील की गई है कि वें स्कूल की नियमित पढ़ाई में बाधा नहीं डालें। स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा भी होने वाली है।

अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे

वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की। इस स्कूल के प्रिसिंपल ने एसेंबली में रोज की तरह बच्चों की लाइनें लगवाईं और उन्हें एक मंत्र दिया- “अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे।”

गुरुवार को एक डिश एंटीना लगाया गया था लेकिन बारिश की वजह से कैमरे और एंटीना खराब हो गए हैं। शुक्रवार को परिसर में एक एलसीडी टीवी लगाई गई। मोदी को पढ़ाने वाले टीचर प्रहलाद पटेल अब रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने मोदी को हिंदी और संस्कृत पढ़ाई थी। आज सुबह स्कूल में उन्हें बच्चों को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था।

संस्कृत सीखने को बताया फायदेमंद

उन्होंने बताया, नरेंद्र भाई प्रतिभाशाली छात्र थे, वह एक बहुत अच्छे वक्ता थे। पटेल ने कहा, “मैं उनसे कहा करता था कि संस्कृत सीखना बहुत फायदेमंद होगा। बाद में वह संस्कृत पर ज्यादा समय ना दे पाने पर अफसोस करता था।।”

स्कूल में क्लास-11 में पढ़ाई कर रहे एक छात्र साहिल खान पठान ने कहा, “हमें मोदी जी पर गर्व है। वह मेरे घर के बगल में ही रहा करते थे। आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं।” मोदी के संबोधन से पहले कुछ छात्र और स्कूल स्टाफ टीवी के पास जमा हो गए। स्कूल के अध्यापक एन आर उपाध्याय ने कहा, पंडित नेहरू के बाद वह पहले पीएम है जो अध्यापकों को इतना सम्मान देते हैं।

LIVE TV