गुजरात चुनाव : 4 विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग जारी
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए 4 विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग की जा रही है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है जोकि शाम 5 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया था कि वीरमगाम में दो और सावली में दो, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होगा।
आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की वजह बताते हुए कहा कि “तकनीकी कारणों से इन केंद्रों पर वोटिंग में दिक्कत आई थी। दलित नेता जिग्नेश्र मेवानी वडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं”।
राहुल की ताजपोशी कांग्रेस के वंशवाद का उदाहरण : दिनेश शर्मा
आयोग ने यह भी आदेश दिया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों की गिनती की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे।
रालिसन, पीलुद्रा, कटोसन, जमाथा, ववेजलपुर, वस्त्रल, खादिया, पिलोल और गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर चुनाव आयोग ने वीवीपैट के पर्चियों की गिनती के आदेश दिए हैं।
जगन्नाथ मंदिर के गर्भ गृह में अब श्रद्धालु नहीं कर सकते प्रवेश
जानकारी के लिए बता दें कि, दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को ख़त्म हुआ है। वहीँ 18 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867 वोटर हैं।