गुजरात चुनाव : दूसरे चरण की वोटिंग ख़त्म, 68.70 फीसदी हुआ मतदान, 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान ख़त्म हो गया है। दूसरे फेज़ में कुल 68.70 मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल व हार्दिक पटेल सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। आज सुबह तड़के 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। राज्य की जनता ने घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान किया हैं।
कई जिलों से हिंसा और आगजनी की घटनायें भी सामने आई। लेकिन बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्तिथि को सामान्य करने में कामयाब रही।
चुनावी प्रचार में कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस चुनाव में किसकी किस्मत का ताला खुलेगा यह आगामी 18 दिसंबर को ही पता चलेगा।
बता दें 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश का नतीजा आना है। वहां भी सियासी वर्चस्व कायम रखने की जद्दोजहद बरक़रार है।
दूसरे चरण के चुनाव में 14 जिलों की 93 सीटों पर 851 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867 वोटर हैं।
गुजरात चुनाव Live Update-
वडोदरा में 2 बजे तक 50.29 फीसदी मतदान।
बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर में वोट डाला।
गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, दूसरे चरण में तकनीकी खराबी की वजह से 1.63 फीसदी वीवीपैट को बदला गया है। साथ ही 0.88 फीसदी बैलट यूनिट और 0.86 फीसदी कंट्रोल यूनिट को भी बदला गया है।
2 बजे तक 39% हुई वोटिंग
बनासकांठा में 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान। अहमदाबाद में 23.80 फीसदी मतदान
साबरमती में बूथ नंबर 115 पर पीएम मोदी ने डाला वोट।
11 बजे तक हुई 19% वोटिंग
10 बजे तक 13 प्रतिशत हुई वोटिंग।
शुरुआती दो घंटे में अहमदाबाद जिले में 9.6 फीसदी वोटिंग
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने डाला वोट।
हार्दिक पटेल ने डाला वोट, कहा- 6 करोड़ लोग भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं। बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। कल ही सचिवालय में फाइलों को जलाया गया था। कांग्रेस को 100 सीट मिलेगी। उन्होंने कहा कि ढाई साल के बाद चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे।
तारक मेहता सिरयल में सुंदर लाल का किरदार निभाने वाले एक्टर मयूर वखानी ने गुजरात के वेज़ल पुर में वोटिंग की
9 बजे तक 7 फीसदी हुआ मतदान।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद जेटली ने कहा कि पिछले कई वर्षों में गुजरात में तेज गति से विकास हुआ है, आगे भी इसे कायम रखने की अपील करता हूं।
बनासकांठा के पालनपुर में जांपूरा स्कूल में ईवीएम में खराबी के चलते करीब डेढ़ घंटे से वोटिंग नहीं हुई है।
सुबह नौ बजे तक वडोदरा में 8 फीसदी वोटिंग, छोटो उदयपुर में मात्र 5 फीसदी वोट डाले गए।
शंकर सिंह वाघेला ने वसान गांव में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद वाघेला ने राहुल गांधी की तारीफ की।
पालनपुर सिटी के एक बूथ की EvM मशीन खराब
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाला। कहा- जनता को भारी संख्या में मतदान करना चाहिए। लोग विकास के हित में मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें लोग।
मोदी के भाई सोम मोदी ने डाला वोट।
विराम्गम में हार्दिक पटेल के पेरेंट्स ने डाला वोट।
अल्पेश ठाकोर ने वोट डालने के बाद कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. ये लड़ाई पाटीदार, दलित हर कोई मिलकर लड़ रहा है।
पालनपुर शहर में ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है।
वीरमगाम में अल्पेश ठाकोर ने वोट डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने वोट डाला. वोट डालने के बाद हीरा बा ने कहा, हे राम! गुजरात का भला करो!
पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने वोट डाला।
गुजरात चुनाव : इंटरव्यू देना राहुल को पड़ा भारी… EC ने लगाई प्रसारण पर रोक, मांगा जवाब
इन जिलों में होंगे मतदान
मध्य गुजरात में अहमदाबाद, दाहोद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल, वडोदरा, जिले आते हैं। जबकि उत्तर गुजरात में गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवली, मेहसाना, छोटा उदयपुर अलवल्ली और पाटन जिले आते हैं।
गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 782 पुरुष व 69 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ने ही ट्वीट कर जनता से भारी मात्र में वोट कर लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की है।
बैंक खाते से आधार लिंक कराने पर सरकार ने दी ढील
बता दें कि, दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान महाविद्यालय बूथ पर मतदान करेंगे जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नाराणपुरा व वित्त मंत्री अरुण जेटली वेजलपुर में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
Today is Phase 2 of the Gujarat elections. I request all those voting today to vote in record numbers and enrich this festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2017
गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें। #NavsarjanGujarat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2017