गुजरात चुनाव: तय तारीख से 10 दिन पहले ही पड़े वोट, वो भी बैलेट पेपर से
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को होगी। लेकिन 10 दिन पहले ही वोटिंग शुरु हो गई। भरूच सहित तमाम जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग बैलट पेपर पर हो रही है।
विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगनी है, उनके वोट डलवाए जा रहे हैं। मालूम हो कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सबसे पहले वोट करते हैं और इनके वोटों की गिनती भी सबसे पहले होती है। चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें : सरकार का आदेश निर्देश, कतई न यूज करें 42 मोबाइल एप्स
भरूच हेडक्वार्टर में गुरुवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर वोट डाले। वोट डालने के लिए सुरक्षा कर्मियों की लंबी कतार लगी थी।
चुनाव आयोग ने भरूच में 9 दिसंबर को चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों मतदान का खास इंतजाम किया था। इलेक्शन कमीशन ने जिले में कई जगह पोस्टल बैलेट का बंदोबस्त किया है।
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेगी 10 नंबर वाली जर्सी!
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
गुजरात चुनाव में अलग-अलग राजनीतिक दलों का चुनावी अभियान शुरू हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से चुनावी प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं।