GST रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों पर आई मुसीबत, सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम

जीएसटी पर आज यानी शुक्रवार को पीएमओ ने राज्य के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जीएसटी रेवेन्यू बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई. इसे लेकर अधिकारियों को सख्त कदम उठाने को कहा गया है.सूत्रों के मुताबिक बैठक में जीएसटी रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है. इसके साथ ही उन राज्यों में स्पेशल ड्राइव चलाया जा सकता है, जहां रिटर्न फाइलिंग में गिरावट दर्ज की गई है.

gst return rules

राजस्व को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर रोजाना मॉनिटरिंग की सलाह दी गई है. इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी कंप्लाइन्स को और आसान बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई.

इनवॉइस अपलोडिंग, फर्जी क्लेम और क्रेडिट के मामलों पर राज्यों को सतर्क रहने को कहा गया. इसके साथ ही रिटर्न अपलोडिंग और रिफंड को लेकर राज्यों को चौकस रहने को कहा गया.

जानिए आज का शनिवार किस राशियों पर काल बनकर बरसेगा, किन पर होगी शनि की कृपा…

बैठक में पीएमओ ने राज्यों से कहा है कि अगर कही कमी हो तो उसे तत्काल रेड फ्लैग करें. केंद्र को राज्य स्तर पर डेटा एनालिटिक्स सिस्टम का इस्तेमाल करने को कहा गया है. केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाने को कहा गया. नार्थ ईस्ट और छत्तीसगढ़ में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में गिरावट पर चिंता जताई गई है.

LIVE TV