GST के जरिये केंद्र सरकार ने बढ़ाया देश का राजस्व, एक महीनें में बटोरे इतने रूपये कि कोई…

नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हुए करीबन डेढ़ साल से अधिक हो चुका है। इस दौरान जीएसटी को लेकर काफी राजनीतिक घमासान मचा।

मोदी सरकार ने जहां इसे अर्थव्यवस्था में सुधार वाला कदम बताया तो वहीं विपक्ष ने इसे सिरे से खारिज करते हुए जबरन जनता पर थोपने का आरोप लगाया।

कुछ भी हो लेकिन वित्त मंत्रालय के हालिया रिपोर्ट को देखें तो केंद्र को अपने इस कदम से बड़ा लाभ हुआ है और उसके इस कदम से देश के राजस्व में भी इजाफा हुआ। आइए देखें जीएसटी के जरिये सरकार ने कितना राजस्व एकत्रित किया…

वित्त मंत्रालय ने जारी की जीएसटी कलेक्शन रिपोर्ट

दरअसल, मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में जीएसटी का कुल कलेक्‍शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा। जोकि एक साल पहले यानी जनवरी 2018 में 89,825 करोड़ रुपये था। यहां गौर करने वाली बात ये है कि चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा ऐसा महीना है जब जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ।

इससे पहले पिछले साल अप्रैल और अक्टूबर में भी जीएसटी कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा था। रिपोर्ट में सामने आया है कि जनवरी 2019 में कुल जीएसटी कलेक्‍शन 1,02,503 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,763 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 24,826 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 51,225 करोड़ रुपये और सेस 8,690 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2018-19 का मासिक जीएसटी कलेक्शन

चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के जीएसटी कलेक्शन पर नज़र डालें तो फाइनेंशियल इयर के पहले महीने यानी अप्रैल में कुल 1.03 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वूल किया गया। वहीं मई में यह आंकड़ा 94,016 करोड़ रुपये रहा। जून में भी अच्छा जीएसटी कलेक्शन किया गया। इस महीने कुल 95,610 करोड़ रुपये वसूले गए।

राहुल ने की घोषणा, सरकार बनने पर करेंगे कर्जामाफी

वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के पहले महीने यानी जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये और अगस्त व सितंबर में क्रमशः 93,960 करोड़ रुपये और 94,442 करोड़ वसूल किये गये थे। जबकि तीसरी तिमाही के पहले महीने यानी अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था। जबकि इसके बाद नवंबर और दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन क्रमशः 97,637 करोड़ रुपये और 94,725 करोड़ रुपये रहा है।

LIVE TV