राहुल ने की घोषणा, सरकार बनने पर करेंगे कर्जामाफी

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया. करीब तीन दशक में गांधी मैदान में कांग्रेस (Congress) की यह पहली सार्वजनिक सभा है. रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कई बड़े पार्टी नेता पहुंचे हैं.

इनके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव , शरद यादव और जीतनराम मांझी को इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन में राजद, रालोसपा, एचएएम भी हैं. राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद बिहार में उनकी यह पहली जनसभा है.

कांग्रेस सत्ता में आई तो हम देशभर के गरीब लोगों को न्यूनतम आय का वादा करता हूं. हमारे सत्ता में आने के बाद देश के हर युवक के खाते में हम पैसे डालेंगे, नरेंद्र मोदी सरकार की तरह हम झूठ नहीं बोलते।

केंद्र में आई कांग्रेस सरकार तो हर आदमी के बैंक खाते में आएंगे इतने रूपए, नहीं करना पड़ेगा काम

राहुल गांधी ने दिल्ली में अपनी सरकार आने पर किसनों की कर्जमाफी का ऐलान किया। राहुल ने चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए।

LIVE TV