नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ किया गया सामूहिक कुकर्म
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली में युवक को नौकरी का झांसा देकर तीन दिनो तक न सिर्फ बंधक बनाया गया बल्कि उसके साथ सामूहिक कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित जब किसी तरह दरिंदो के चंगुल से भाग कर अपने घर पहुचा तो घर वालो को आपबीती बताई जिसके बाद पीड़ित युवक के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले पीड़ित युवक को गाँव के ही एक युवक ने नौकरी का झांसा देकर लखनऊ ले गया और गोमती नगर स्थित एक कमरे पर रुके जहां पर पहले से ही दो लोग और मौजूद थे। तीनों लोगों ने शराब पीकर और उसके बाद पीड़ित के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी और उसे बंधक बनाकर 3 दिन तक उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया गया।
यह भी पढ़े: मुस्लिमों में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले रिजवी के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत
युवक किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को आपबीती बताई परिजनों ने आनन-फानन थाने पहुंच कर सूचना दी। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।