अनिल कपूर के बेटे से गोविंदा की भिड़ंत, वरुण के साथ से मिलेगी जीत ?

मुंबई। अपकमिंग कॉमेडी फिल्म‍ ‘फ्राई डे’ का नया पोस्‍टर लॉन्च हुआ है। यह फ्राई डे का दूसरा पोस्‍टर है। दोनों ही पोस्‍टर्स में गोविंद और वरुण शर्मा नजर आए हैं। दूसरे पोस्‍टर से फिल्‍म की बदली हुई रिलीज डेट सामने आई है। गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म को दो हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है।

अपकमिंग कॉमेडी फिल्म‍

इस फिल्म से सिल्वरस्क्रीन पर गोविंदा की एक बार फिर वापसी होने जा रही है। काफी समय से उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘फ्राई डे’ खबरों में थी। 29 मार्च कोइस का फर्स्‍ट लुक रिवील हुआ था। पिछले महीने फ्राई डे का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया था।

पोस्‍टर में रिलीज डेट के नीचे ‘झूठ बेचो’ लिखा हुआ है। अभिषेक डोगरा द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म पोस्‍टपोन हो गई है। पहले 11 मई को रिलीज होने वाली फ्राई डे अब 25 मई को रिलीज होगी।

एक समय पर बॉलीवुड में हिट पर हिट देने वाले गोविंदा की फिल्में कुछ सालों से बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं। उनकी फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। लंबे समय से गोविंदा ने बॉक्‍स ऑफिस पर कोई हिट नहीं दी है। साल 2007 में आई ‘पार्टनर’ के बाद से उनके करियर में एक सिंगल हिट नहीं आई है।

इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी। ‘आ गया हीरो’ से उन्‍होंने पर्दे पर 3 साल बाद कमबैक किया था लेकिन दर्शकों को लुभा नहीं पाए। उससे पहले ‘किल दिल’, ‘हैप्‍पी एंडिंग’ ,’लूट’ और ‘नॉटी ऐट 40’ जैसी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं। जब गोविंदा का जादू पर्दे पर बरकरार नहीं रह पाया था तब वह छोटे पर्दे पर बतौर जज नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:  Video : प्‍यार की बारिश में भीगे नानू और जानू, लाखों ने किया एंजॉय

गोविंदा के अलावा वरुण की बात करें तो बता दें, वरुण की पिछली रिलीज ‘फुकरे रिटर्न’ ने करोड़ों का बिजनेस किया था। कॉमेडी फिल्‍मों में वरुण अपनी जगह बना चुके हैं।

गोविंदा की इस फिल्म की सीधी टक्‍कर हर्षवर्धन की दूसरी फिल्‍म ‘भावेश जोशी’ से है। दोनों ही लंबे समय से बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म के हिट होने के इंतजार में हैं। हर्षवर्धन की भी पहली फिल्म पर्दे पर जादू नहीं चला पाई थी। अब ये तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा कि गोविंदा और वरुण की जोड़ी को जीत हांसिल होगी या हर्षवर्धन को उनकी पहली हिट मिलेगी

 

 

LIVE TV