हाईकोर्ट का आदेश, आदि शंकाराचार्य की समाधि निर्माण के लिए सरकार जारी करे बजट

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल हाईकोर्ट ने 2013 की केदारनाथ आपदा में क्षतिग्रस्त हुई आदि शंकाराचार्य की समाधि को 1 साल में आधुनिक व पर्वतीय वस्तुकला के अनुसार बनाने के आदेश दिए है, साथ ही राज्य सरकार को समाधि निमार्ण के लिए बजट देने के आदेश दिए है।

आदि शंकाराचार्य की समाधि

आपको बतादे की दिल्ली निवासी अजय गौतम ने हाई कोर्ट में पत्र भेज कर कहा है कि जून 2013 में केदारनाथ में आयी आपदा के दौरान आदि शंकराचार्य की समाधि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी, साथ ही याचिकाकर्ता का कहना है की शंकराचार्य महान दार्शनिक व हिन्दू विचारक थे उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए दस मठो का निर्माण किया था।

यह भी पढ़े: जुमले गढ़ने की बजाय सभी वर्गो के विकास पर होगा ध्यान: राहुल गांधी

मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा व न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की खण्डपीठ ने जिला अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे आदि शंकराचार्य की समाधि को पर्वतीय वस्तुकला के अनुसार निर्माण करे।

LIVE TV