सरकार राफेल सौदे को जायज ठहराने का रास्ता अभी तक नहीं ढूढ़ पाई : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि ‘उनके निर्णय को जायज ठहराने के रास्ते अभी तक नहीं ढूढ़े जा सके हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल सौदे पर निर्णय लेने की प्रक्रिया के संबंध में सरकार से जानकारी मांगी है।

राहुल ने ट्वीट किया, “सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर निर्णय लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछा है। यह वास्तव में बहुत सरल है..”

यह भी पढ़ेंः रायबरेली ट्रेन हादसे से नीतीश कुमार बेहद दुखी, कर दी बड़ी घोषणा

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया। उनके निर्णय को सही ठहराने की प्रक्रिया ढूढ़ी जानी अभी बाकी है। लेकिन काम शुरू हो चुका है। इसके संबंध में रक्षामंत्री फ्रांस जा रही हैं।”

राहुल की अगुवाई में कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वर्ष 2015 में भारत-फ्रांस अंतरसरकारी समझौते के तहत फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की ‘एकतरफा’ घोषणा के संबंध में निशाना साध रही है।

LIVE TV