सरकार के दावे विफल, प्रदेश में नहीं रूक रही अनाज की कालाबाजारी

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में सरकार की लाख कोशिशों और दावों के बावजूद अनाज की कालाबाजारी नहीं रुक पा रही है। गाजियाबाद के मोदीनगर में तिबड़ा रोड पर एक अवैध गोदाम पर छापा मारा गया जहां पर एक ट्रक अनाज बरामद हुआ। इस ट्रक में 500 से ज्यादा सरकारी बोरी में भरा अनाज जप्त किया गया है।

अन्न की कालाबाजारी

एसडीएम के आदेश पर तहसील स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने छापेमारी की, सभी अनाज पर एफसीआई की मोहर लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि गोदाम में इस अनाज को काला बाजारी कर छुपाने के लिए लाया गया था। SDM की रेड के बाद गोदाम में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग फरार हो गए। मौके से ट्रक और अनाज को जप्त किया गया और ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जिस गोदाम में माल उतारा जा रहा था, वह एक स्थानीय स्तर के नेता का बताया जा रहा है। हालांकि सभी बातें अभी जांच का विषय है। लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इतनी भारी मात्रा में सरकारी अनाज का पकड़ा जाना यह पूरी तरह से साबित कर रहा है।

यह भी पढ़े: अनोखी शादी ने दिया संदेश, ‘भगवान ही बनाता है जोड़ी’

पिछली सरकारों में भी गरीब के निवाले को हड़पने के कई मामले सामने आए थे। BJP की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि अनाज की कालाबाजारी नहीं होने देंगे। सरकार की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रही हैं लेकिन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के हौसले बुलंद साबित होते जा रहे हैं।

LIVE TV