iPhone के दीवानों के लिए खुशखबरी, iPhone X और iPhone 8 की कीमत में आई कमी

नई दिल्ली| ऐप्पल ने इस साल तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं। ये हैं iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR। इसके साथ ही पुराने आईफोन मॉडल की कीमत कर दी गई है। ऐसा भारत में भी हुआ है। भारत में Apple के iPhone सीरीज़ की शुरुआत iPhone 6s से होगी। इसका 32 जीबी वेरिेएंट 29,900 रुपये में बिकेगा।

iPhone के दीवानों के लिए खुशखबरी, iPhone X और iPhone 8 की कीमत में आई कमी

बड़े डिस्प्ले की चाहत रखने वाले यूज़र iPhone 6s Plus को 34,900 रुपये में खरीद पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि अमेरिकी मार्केट में ऐप्पल अपनी वेबसाइट से iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone X की बिक्री नहीं करेगी। लेकिन भारत में सिर्फ आईफोन एसई को वेबसाइट से हटाया गया है। बाकी सारे फोन सस्ते दाम में उपलब्ध हैं।

बीते साल के फ्लैगशिप iPhone X के 64 जीबी मॉडल को अब 91,900 रुपये में बेचा जा रहा है। 256 जीबी वेरिएंट 1,06,900 रुपये में उपलब्ध है। पहले आईफोन X के दोनों वेरिएंट क्रमशः 95,390 रुपये और 1,08,930 रुपये में बेचे जा रहे थे। बीते साल के iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है।

आईफोन 8 की कीमत अब 59,900 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 74,900 रुपये में बेचा जाएगा। बता दें कि पहले आईफोन 8 के ये दोनों वेरिेएंट क्रमशः 67,940 रुपये और 81,500 रुपये में बिकते थे।
यह भी पढ़ें: एथर एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा मार्केट में धमाल, कीमत होगी 1 लाख के करीब
पहले 77,560 रुपये में बेचे जाने वाला iPhone 8 Plus का 64 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये में बिकेगा। वहीं, इस फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,110 रुपये से घटाकर 84,900 रुपये कर दी गई है।

LIVE TV