गूगल ने लांच किया ऐसा ईयरफोन जो चुटकियों में करता है ट्रांसलेशन
नई दिल्ली। गूगल हाईटेक खूबियों से लैस Google Pixel Buds लांच करने जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद गूगल ने ‘मेड बाय गूगल’ के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी। इस ईयरफोन की प्रमुख विशेषता यह बताई गई है कि इसके जरिए आप किसी भी भाषा में ट्रांस्लेशन का काम कर सकते हैं।
धाकड़ फीचर्स वाला हुआवेई ‘ऑनर 9आई’ लांच, कम दाम में शानदार लुक के साथ मिलेगा सब कुछ
साथ ही ईयरफोन की साउंड क्वालिटी भी लाजवाब दी गई है।
खबर के मुताबिक गूगल पिक्सल बड वायरलेस इयरफोन है, पर इसमें दोनों बड को जोड़ने के लिए वायर का इस्तेमाल किया गया है। यह ईयर बड्स तीन कलर में उपलब्ध होंगा।
इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप लागातर पांच घंटे गाने सुन सकते हैं।
गूगल पिक्सल बड के साथ एक चार्जिंग केस भी दिया जाएगा और इस केस को चार्ज करके इसके जरिए इस इयर बड को चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि अभी भारत में इस ईयरफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस ईयरफोन की डिजाईन को यूज़र्स की पसंद का ख्याल रखते हुए बनाया गया है।
Google Pixel Buds यूज़र्स की ट्रांसलेशन की समस्या को दूर करने के लिए उपयोगी साबित हो सकते है। एक वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में इस ईयरफोन की कीमत 159 डॉलर है।