Google Pixel Buds TWS ईयरबड्स हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत

Google ने Pixel 5a लॉन्च कर दिया है। हालांकि Pixel 5a अभी भारत में लॉन्च किया गया है। Google Pixel Buds TWS ईयरबड्स की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है। हालांकि ये नया नहीं है, क्योंकि इसे कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। अब इसे भारत लाया जा रहा है।

Google Pixel Buds A in the works as more affordable TWS entry in Google's  lineup - GSMArena.com news

Pixel Buds A सीरीज की बात करें तो इसमें 12mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये 24 घंटे का बैकअप दे सकते हैं. ये बैकअप दरअसल केस को मिला कर है। Pixel Buds A की कीमत ज्यादा है, लेकिन फिर भी इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है। Google Buds A IPX4 रेटेड है यानी ये स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट है। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। यानी यूजर्स हे गूगल बोल कर इसके फंक्शन्स यूज कर सकते हैं। इन इयरबड्स में गूगल की तरफ से दिए गए कुछ खास फीचर्स भी हैं।

LIVE TV