अब आपके पालतू जानवरों को भी पहचान लेगी गूगल फोटोज

गूगल फोटोजसैन फ्रांसिस्को। फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सेवा गूगल फोटो ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो यूजर के पालतू कुत्तों/बिल्लियों की पहचान कर सकता है। इससे पहले गूगल फोटोज केवल मनुष्यों की पहचान करने में सक्षम था। गूगल ने सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “इसे ज्यादातर देशों में आज जारी किया जा रहा है। इससे आप लोगों के साथ अब अपने कुत्तों और बिल्लियों के फोटो को समूहीकृत कर पाएंगे, आप उन्हें उनके नाम का लेबल लगा सकते हैं, ताकि सर्च में उन्हें तुरंत ढूंढा जा सके। या फिर आप अपने पालतू जानवर के साथ खुद की फोटो को बडी़ आसानी से ढूंढ सकेंगे।”

जियो और एयरटेल के बाद बीएसएनएल के ‘Bharat 1’ 4G फ़ोन ने दी बाजार में दस्तक

ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया कि इससे अब अपने पालतू जानवरों का एलबम, मूवीज या फोटो बुक बनाना आसान होगा।

कंपनी के सोशल नेटवर्क गूगल प्लस से अलग कर गूगल फोटो सेवा की घोषणा साल 2015 के मई में की गई थी।

कीपैड के शौकीनों के लिए जिओक्स ने लांच किया कम दाम वाला ‘स्टार्ज रॉकर’

गूगल फोटो यूजर्स को 16 मेगापिक्सल के फोटो तथा 1080 पी रेजोल्यूशन वाले वीडियो की असीमित स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है।

LIVE TV