Google Map में आ गया ये नया फीचर, करेगा यूजर्स को अलर्ट

देश में कोरोना का प्रकोप रोजाना बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जिसके लिए सरकार ने आरोग्य सेतू ऐप्स भी लॉच किया था वहीं इसी कड़ी में अब गूगल मेप ने अपने ग्रहकों की सुविधा के लिए नया फिचर लॉच किया है जिसकी सुविधा से आप अपने आस पास कोरोना संक्रमित मरीजों से दूरी बना सकते है। इसमें न केवल आप कोरोना संक्रमितों की जानकारी हासिल कर सकेंगे बल्कि कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट भी इससे प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर को ‘COVID लेयर’ नाम दिया गया है। यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा।

गूगल मैप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ‘COVID लेयर’ फीचर के बारे में जानकारी साझा की है। ट्वीट में बताया गया है कि मैप्स में नया लेयर फीचर जोड़ा गया है। इसका काम आपके क्षेत्र में आने वाले नए कोविड 19 केस और मरीजों की संख्या से जुड़ा अपडेट देना होगा।

कंपनी ने यह भी बताया है कि ये फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस फीचर को इसी सप्ताह से रोलआउट किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि Google Map में लेयर बटन का भी ऑप्शन मिलेगा जो कि स्क्रीन पर दाईं ओर स्थित होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको COVID -19 info का बटन नजर आएगा।

LIVE TV