आपकी अनुमति के बिना भी आपकी हर गतिविधि पर नजर रख रहा है गूगल

सैन फ्रांसिस्को। क्या वाकई आपकी हर गतिविधि की जानकारी गूगल जुटा लेता है। यदि आप सोच रहे हैं नहीं तो ये सच नहीं है हाल ही की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गूगल आपकी बिना जानकारी के आपका डाटा कलेक्ट कर रहा है फिर चाहे आप अनुमति दें या न दें।

google

संवाद एजेंसी के शोध में पाया गया कि आपकी अनुमति के बगैर भी गूगल विभिन्न एप और वेबसाइट से आपकी लोकेशन का डाटा रिकॉर्ड कर लेता है। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस शोधकर्ताओं ने भी इस पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें: देश में डाटा एक्सचेंज की संभावनाएं तलाश रहा आईटी मंत्रालय, डाटा सुरक्षा में मिलेगी मदद

आमतौर पर गूगल आपकी स्थिति की जानकारी संग्रहित करने से पहले अनुमति मांगता है। गूगल मैप भी आपकी स्थिति ट्रैक करने से पहले आपकी आज्ञा मांगता है। आपकी सहमति मिलने पर ही आपकी रोजाना की स्थिति एप के टाइम लाइन पर दिखने लगती है।

पुलिस इस सुविधा का इस्तेमाल संदिग्धों तक पहुंचने में करती है। लेकिन आपके हर पल की जानकारी रखना निजता का उल्लंघन है। इसे रोकने के लिए आप लोकेशन हिस्ट्री को पॉज कर सकते हैं। गूगल का दावा है कि ऐसा करने से कंपनी आपकी स्थिति की जानकारी इकट्ठा नहीं करती। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता।

उदाहरण के लिए, जैसे ही आप गूगल मैप ऑन करते हैं आपकी तत्कालीन स्थिति का स्नैपशॉट गूगल पर आपके अकाउंट में पहुंच जाता है। गूगल पर सर्च करते वक्त भी कंपनी आपकी स्थिति की जानकारी जुटा लेता है। संवाद एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि गूगल की इस व्यवस्था से एंड्रॉयड के साथ आइफोन यूजर भी प्रभावित होते हैं।

LIVE TV