गूगल ने डूडल बनाकर दी मशहूर राइटर कुप्पाली को श्रद्धांजलि, आज है जन्मदिन

गूगल ने डूडलनई दिल्ली: इस बार पर बहुत ही शानदार हस्ती का डूडल बनाकर ट्रिब्यूट दिया है. गूगल ने कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा का डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है.

कुप्पाली कन्नड़ भाषा के कवि थे. उन्होंने अपनी फील्ड में हुनर का लोहा मनवाया. पहले कन्नड़ लेखक थे, जिन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

आज उनकी 113वां जन्मदिन है. गूगल ने Kuppali Venkatappa Puttappa’s 113th Birthday शीर्षक से अपना डूडल बनाया है. आइए उनके बारे में खास बातें जानते हैं.

यह भी पढ़ें : सेंसर बोर्ड की आड़ में जयपुर के इतिहासकार तय करेंगे ‘पद्मावती’ का भविष्‍य

कुप्पाली के बारे में खास बातें

उनका जन्म 29 दिसंबर, 1904 में मैसूर के कोप्पा तालुक में हुआ था. उन्होंने कन्नड़ भाषा में कविता, कहानियां, उपन्यास और आलोचना का सृजन किया.  कुवेंपू को रामायण को नए सिरे से व्याख्यायित करने के लिए खास तौर से जाना जाता है

उन्होंने अपनी किताब ‘श्री रामायण दर्शनम’ में रामायण को आधुनिक नजरिये से पेश किया, जिसे काफी पसंद भी किया गया था.

उन्हें 1988 में पद्मविभूषण से नवाजा गया था. उन्होंने कर्नाटक राज्य गीत जय भारत… की रचना की थी.

एक्टर-डायरेक्टर गिरीश कर्नाड उन पर फिल्म भी बना चुके हैं. गिरीश कर्नाड ने 1999 में ‘कनरू हेग्गाडिथी’ फिल्म बनाई थी जो कुवेंपू के नॉवेल ‘कनरू सुबम्मा हेग्गाडिथी’ पर आधारित थी. इस फिल्म ने 2000 में कन्नड़ की बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था.

गूगल ने डूडल

LIVE TV