Google ने भारत में लॉन्च की शॉपिंग वेबसाइट, अब Flipkart-Amazon….

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब ई कॉमर्स के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है। कंपनी ने गुरुवार को ‘गूगल शॉपिंग’ लांच किया जिसके जरिए आप खरीदारी सीधा गूगल पर ही कर सकते है। गूगल शॉपिंग का इस्तेमाल आप गूगल के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे कि गूगल होम पेज, गूगल सर्च और गूगल लेंस के जरिए कर सकते हैं। इस पर लोग कई कैटेगरीज में ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स को भी देख सकते हैं। साथ ही अलग-अलग डील्स भी देख सकते हैं।

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) सुरोजीत चटर्जी के बयान के अनुसार, ”गूगल के माध्यम से हम दुनिया में सूचनाओं को सभी के लिए एक्सेसबल और उपयोगी बनाते हैं। इसलिए हम इस नए शॉपिंग सर्च एक्सपीरियंस को भारतीय ग्राहकों के लिए उतार रहे हैं। इसके जरिए ग्राहक आसानी से किसी भी प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर्स को शॉर्ट आउट कर सकेंगे और अपने लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव कर सकेंगे।”

गूगल ने व्यापारियों के लिए अलग से हिंदी में ‘मर्चेंट सेंटर’ ऑफर दिया है, जिसके जरिए वे गूगल शॉपिंग पर अपने प्रोडक्ट का ऐड कर सकते है। ऐड के लिए गूगल व्यापारियों से कोई चार्ज नहीं लेगी। चटर्जी ने बताया, भारत में करीब 40 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।हालांकि एक-तिहाई ही ऐसे हैं जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और इसमें वे भी हैं जो कि सिर्फ ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। कभी-कभार ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों से लेकर पहली बार शॉपिंग करने वालों तक सभी के लिए हम ऑनलाइन शॉपिंग आसान कर रहे हैं।

20 महिलाओं ने बनाया ऐसा घर कि टूट गया पुरूषों का घमंड, बड़ी हस्तियों ने कहा ‘वाह’

अभी गूगल ने ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई, स्नैपडील, शीन, क्लबफैक्ट्री के साथ साझेदारी की है। ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा, गूगल ने छोटे और मीडियम रजिस्टर्ड ऐंटरप्राइ़ज़ेज को भी अपने बड़े नेटवर्क में जोड़ा है।

सोनिया ने किया करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण

सर्च दिग्गज ने हर तरह के रिटेलर्स के साथ भी साझेदारी की है। पर्सनलाइज्ड शॉपिंग एक्सपीरियंस को सुधारने के लिए कंपनी मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल करेगी।

बता दें कि देश में करीब 80-85 मिलियन ऑनलाइन ग्राहक हैं जिसके चलते गूगल के लिए भारत एक बड़ा और जरूरी मार्केट है।

LIVE TV