Google ने पेश किया स्पेशल डूडल,ले Hip Hop म्यूजिक का बहेतरीन मजा…

हिप हॉप म्यूजिक (Hip Hop) पसंद करने वाले लोगों के लिए आज गूगल की तरफ से एक बहुत ही अच्छा सरप्राइज दिया गया है, गूगल 2017 का अपना मशहूर गेम एक बार फिर लेकर आया है. इस गेम में आप अपनी पसंद के लेजेंडरी गानों को दूसरे गानों के साथ मिक्स कर सकते हैं। आज का गूगल डूडल  का यह गेम पहली बार 11 अगस्त 2017 को लॉन्च किया गया था. 11 अगस्त 2017 को इसे हिप हॉप की 44वीं सालगिरह मनाने के लिए  लॉन्च किया गया था।

हिप-हॉप गेम का इतिहास
साल 2017 में गूगल ने पहली बार हिप-हॉप की 44वीं एनिवर्सरी के खास मौके पर इस गेम को लॉन्च किया था। हिप-हॉप की शुरुआत सन 1973 में हुई थी। न्यूयोर्क में रहने वाले Kool Herc नाम के DJ ने अपने स्कूल की बैक साइड में कुछ इंस्ट्रूमेंट्स के साथ की हिप-हॉप म्यूजिक की शुरुआत की थी। साथ ही उनके दोस्त Coke La Rock ने भीड़ को देखकर माइक्रोफोन के जरिए हाइपिंग की साउंड निकाली थी, जिसको उस दौरान लोगों ने बहुत पसंद किया था।

अपने दोस्त को पहली बार कैंसर के बारे में बाताते हुए ऋषि कपूर ने कहा था ऐसा, अच्छी खबर नहीं है…
ऐसे खेलें हिप-हॉप गेम 
अगर आप भी हिप-हॉप गेम खेलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले गूगल के डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप प्ले बटन पर क्लिक करेंगे, तो यहां आपको गेम से जुड़ी जानकारी मिलेगी। यह जानकारी आपको गेम समझने में मदद करेगी। गेम में आपको दो डिस्क दिखाई देंगी। यहां आप अपनी पसंद के मुताबिक हिप-हॉप म्यूजिक बना सकते हैं। साथ ही इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं।
Halloween गेम को किया था लॉन्च

गूगल डूडल का हिप हॉप का कस्टम लोगो ग्राफिक को ग्रैफिटी आर्टिस्ट Cey Adams ने डिजाइन किया था. इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर्स को बीट्स को इंटरएक्टिव ट्यून्स के साथ क्रॉसफेडर की मदद से मिक्स करना होता है. प्लेयर अपने माउस की मदद से क्रॉसफेडर का इस्तेमाल कर सकता है.

गेम के शुरू होने से पहले एक एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म भी चलती है. इस शॉर्ट फिल्म में हिप हॉप आइकन फैब 5 फ्रेडी ने वॉइस ओवर किया है. अपने पेज पर गूगल डूडल ने जमैका-अमेरिकी डीजे कूल हर्क की कहानी के बारे में भी बताया है. हिप हॉप म्यूजिक के जन्म में डीजे कूल हर्क ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह हिप हॉप गेम गूगल द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च की गई सीरीज का हिस्सा है ताकि लोग गूगल डूडल के थ्रोबैक गेम्स अपने घर पर खेल सकें और बोर न हो. साथ ही अपने घर में ही रहें.

गूगल ने इससे पहले डूडल के जरिए लोकप्रिय Halloween गेम को लॉन्च किया था। इस गेम को साल 2016 में पहली बार पेश किया गया था। वहीं, आज भी बच्चों से लेकर बड़े तक इस गेम को  बहुत पसंद करते हैं।

 

LIVE TV