Google ने किया बड़ा ऐलान , पिक्सल में कमी ढूंढने वाले को मिलगा करोड़ो रूपये…

सर्च इंजन गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया हैं। वहीं देखा जाए तो गूगल ने एक से बढ़कर स्मार्टफोन , गेजेट्स आदि लांच किये हैं। जहां कैमरे में पिक्सल में कमी ढूंढने वाले को मिलेगा 10. 76 करोड़ रूपये का इनाम देने का ऐलान किया हैं।

 

खबरों के मुताबिक दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स के लिए बग बाउंटी नाम से प्रोग्राम को पेश किया है। इसके तहत कंपनी गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन में कमी खोजने वाले को 1.5 मिलियन डॉलर (10 करोड़ 76 लाख रुपये) का इनाम देगी।

 

जानिए अब घर बैठे आसानी से आपके हो जाएंगे आधार से जुड़े सारे काम…

 

जहां गूगल ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा है कि जो व्यक्ति डिवाइस में मौजूद टाइटन एम (Titan M) सुरक्षा चिप को तोड़ेगा, तो उसको इनाम 10 करोड़ से ज्यादा की रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी। दरअसल, कंंपनी ने इस चिप को खास तौर पर यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए बनाया था।

तो आइए जानते हैं गूगल के इस ऑफर के बारे में…

दरअसल गूगल की टाइटन एम चिप को सभी सिक्योरिटी चिप में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। वहीं, गूगल ने कहा है कि हमने इस ऑफर को इसलिए पेश किया है, जिससे यूजर्स इसमें किसी भी प्रकार की कमी खोजें, जिससे हम उस कमी को सुधार कर यूजर्स को बेहतर सर्विस दे सकें।

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में खामी ढ़ंढ़ने वाले यूजर्स को 1.5 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने अपने एड्रॉयड के स्पेशल प्रीव्यू वर्जन के लिए इस खास प्रोग्राम को पेश किया है। इस कार्यक्रम में फोन में कमी निकालने वाले को 50 फीसदी रकम बोनस के तौर पर दी जाएगी। बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत मिलने वाली कुल अमाउंट 1.5 मिलियन डॉलर होगी।

गूगल ने बग बाउंटी की शुरुआत 2015 में की थी। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हमने अब तक 1,800 रिपोर्ट्स को इनाम दिया है। इस हिसाब से चार वर्षों में चार मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर दिए जा चुके हैं। इसके अलावा बीते 12 महीनों में पिक्सल फोन में कमी निकालने वालों को 1.5 मिलियन डॉलर मिले हैं।

लंबे समय से टेक कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कमी निकालने वाले यूजर्स को इनाम देती आई हैं। वहीं, बग बाउंटी प्रोग्राम टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच बहुत आम है। दूसरी तरफ कई रिसर्चर्स को प्रोडक्ट्स में कमी निकालने के लिए करोड़ों रुपये तक इनाम को तौर पर मिले हैं।

LIVE TV