Google और WhatsApp यूजर्स पर बड़ी कार्रवाई आई सामने, 22 लाख अकाउंट हुए बैन

नए आईटी नियमों के तहत Google और WhatsApp यूजर्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई Google और WhatsApp के नियमों को तोड़ने के लिए की गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने सितंबर माह में ही तकरीबन 76967 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके तहत उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं फेसबुक ओन्ड इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने तकरीबन 22 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। Google और WhatsApp ने इसका खुलासा अपनी मासिक रिपोर्ट में किया है।

गौरतलब है कि गूगल को सितंबर माह में यूजर्स से 29842 शिकायत मिली थी। इनमें से गूगल ने 76967 कंटेंट को गलत पाया और उसे ब्लॉक कर दिया। गूगल ने अपनी मंथली ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। गूगल ने ऑटोमेटेड रूट से गलत 450246 कंटेंट की पहचान की थी। ज्ञात हो कि इसमें से ज्यादातर शिकायते थर्ड पार्टी को लेकर थी। जो कि लोकल नियमों के खिलाफ है। वहीं कुछ शिकायतें पेटेंट और पाइरेसी को लेकर हैं।

LIVE TV