एक ऐसी गोली ने घायल हुआ जुनैद जिसका यही पता नहीं कि चली किधर से!

रिपोर्टर- शिवा शर्मा

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित गवरी चौराहे के पास मोहम्मद जुनैद नाम के शख्स को गोली लगी है। हालांकि गोली पीठ में लगने से जान बच गई है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर गोली किसने और क्यों चलाई।

गोली काण्ड

22 वर्षीय जुनैद पेशे से दर्ज़ी है, आज सुबह के वक्त जब मोहम्मद जुनैद घर में बच्चे को खिला रहा था। उसी वक्त उसकी पीठ में बाई तरफ एक गोली आकर लगी, जिससे वो बेहोश हो गया। आनन-फानन में घर में मौजूद लोगों ने जुनैद को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे हुआ और पीठ में गोली लगी होने की बात सामने आयी। डॉक्टरों का कहना है कि पीठ में गोली फंसी है और जुनैद का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:- डीएम की इस पहल से चमक उठा शहर, स्कूली बच्चे भी बने मुहिम का हिस्सा

वहीँ जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गोली किसने और क्यों मारी इस बात का पता नहीं। लेकिन घर के पास ही एक ग्रीनवुड अपार्टमेंट बना है। जहां से गोली चलाई जाने की आशंका हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी नेता के करीबी पर जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़

एएसपी गोमतीनगर अपार्टमेंट के ब्लॉक को चेक किया जा रहा है कि किसी के पास कोई नाज़ायज़ असलाह तो नहीं है। साथ ही पुलिस ने जुनैद के ऊपर लगी गोली को सिर्फ महज़ एक हादसा बताया है।

वीडियो देखें:-

LIVE TV