गोल्ड लोन घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान हाथ लग सकते हैं बड़े सबूत

रिपोर्ट- आयुष

कासगंजद जनपद की सिढ़पुरा कैनरा बैंक में करोड़ों के गोल्ड लोन घोटाले का मास्टरमांइट राहुल देव को सिढ़पुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गोल्ड लोन घोटाले के आरोपी राहुल देव उर्फ भोले की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं।

गोल्ड लोन घोटाला

फिलहाल, पुलिस गोल्ड लोन घोटाले में शामिल बैंक के मैनेजर की भी तलाश में जुट गयी है। गोल्ड लोन घोटाले के मुख्य आरोपी राहुल देव की गिरफ्तारी से गदगद एसपी शिवहरि मीणा ने सिढ़पुरा पुलिस को पांच हजार रूपये का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

बता दें कि सिढ़पुरा की कैनरा बैंक के प्रबंधक और बैंक के वेल्यूअर राहुल देव उर्फ भोले की मिली भगत से दर्जनों किसानों के खाते में नकली सोना जाम करा कर करोड़ों का गोल्ड लोन करवा लिया गया।

आरबीआई के रूटीन ऑडिट में गोल्ड लोन घोटाले का खुलासा हुआ था। आरबीआई की स्पेशल टीम 162 गोल्ड लोन खाता धारकों की जांच कर रही है।

अब तक 100 गोल्ड लोन खातों में से 49 खातों में नकली सोना मिला है। इस पूरे घोटाले के मास्टरमांइड और बैंक के वैल्यूअर राहुल देव पर दर्जनों खाता धाराकों ने थाना सिढ़पुरा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद राहुल देव लगातार पुलिस को चकमा देकर अपने ठिकाने बदल रहा था।

यह भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर से हिन्दू परिवारों का पलायन, लगाए कई सनसनीखेज आरोप

राहुल देव की गिरफ्तारी के लिए सिढ़पुरा पुलिस सहित दो स्पेशल टीम लगायी गयीं थी। सिढ़पुरा पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर राहुल देव को गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल, राहुल देव से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद घोटाले से संबंधित कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- भाजपा के मंत्री का सपा पर हमला, कहा- श्रम मंत्रालय सिर्फ नाम का विभाग था, अब लोगों को मिल रहा लाभ

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी शिव हरिमीणा ने बताया कि गोल्ड लोन लोन का घोटाला किया गया था। उसी के तहत पुलिस ने जांच कर केनरा बैंक के घोटालेबाज आरोपी बेल्युअर राहुल देव को गिरफ्तार किया गया है। और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

इस पूरे घोटाले में पूर्व में केनरा बैंक के प्रबंधक भी शामिल थे। उनकी भी जांच की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV