Gold Rate Today:त्यौहारों में सोना खरीदना पड़ेगा मंहगा, जानिए क्या है चांदी का हाल

आज यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। सोने के दामों ने त्यौहारों को देखते हुए उछाल मारी है। यदि बात करें MCX एक्सचेंज की तो दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव बढ़कर 52,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। वहीं कल इसकी कीमत 103 रुपये की तेजी के साथ 52270 रुपये दर्ज की गई थी। आप में से बहुत से लोग सोने की कीमतों में गिरावट के इंतजार में होंगे पर इस बार त्यौहारों के सीजन में सोने के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। यदि बात करें वैश्विक बाजार में सोने की वायदा कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी सोने के भाव ने उछाल मारी है। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर कुल 2,206.60 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।

Stacks of golden and silver bars

इस बार सेने के साथ चांदी की चमक कुछ खास नही बढ़ी। यदि बात करें घरेलू वायदा बजार में चांदी की कीमत की तो कुल 4,400 रुपये की कमी के साथ चांदी 61,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है। बतादें कि सोमवार की सुबह को भी दिसंबर वायदा के अनुसार MCX पर चांदी की कीमतों में कुल 440 रुपयों की कमी देखने को मिली थी। यदि बात करें वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा कीमत के बारे में तो इस स्तर पर भी चांदी ने बढ़त दिखाई है। ब्लूबरेग के अनुसार चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर कुल 20.67 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया।

LIVE TV