आज से कूड़े हो जाएंगे इन यूजर्स के स्मार्टफोन्स, नहीं चलेंगे Gmail, यूट्यूब और मैप्स समेत कई ऐप! जानें क्या है वजह
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बुरी खबर है, बात दें की गूगल ने अब 2.3.7 या उससे काम के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन पर साइन-इन सपोर्ट बंद कर रहा है। गूगल ने अपने कम्युनिटी पेज से शेयर करके बताया की आज यानि 27 सितंबर से यह बदलाव लागू किया जाएगा।
बात दें की पुराने एंड्रॉयड यूजर्स को सितंबर के बाद भी गूगल ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए कम से कम एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब में अपडेट करने की आवश्यकता होगी। गूगल के मुताबिक ये सिस्टम और ऐप लेवल साइन-इन को प्रभावित करेगा, परंतु यूजर्स को अपने फोन के ब्राउजर के माध्यम से जीमेल, गूगल सर्च, गूगल ड्राइव, यूट्यूब और दूसरे गूगल सेवाओं में साइन इन करने में सक्षम होना चाहिए।
बीते दिनों 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में उन एंड्रॉयड यूजर्स को भजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमे उन्होंने ने बताया की ऐसे एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या बहुत ही कम है जो एंड्रॉयड के बहुत पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहें है। बात दें की गूगल ये बदलाव एंड्रॉयड यूजर्स की अकाउंट सेक्योरिटी और डेटा ले लिए कर रहा है।
9to5Google रिपोर्ट में कहा गया है की अगर यूजर्स 27 सितंबर के बाद पुराने एंड्रॉयड वर्जन के यूजर्स जीमेल, यूट्यूब और मैप्स जैसे गूगल प्रोडक्ट और सर्विसेस में साइन करने का प्रयास करेंगे तो स्क्रीन पर एक एरर दिखाई देगा।