गलत एड्रेस पर चला गया है E-mail तो ना हो परेशान, ऐसे करें डिलीट

आज के दौर में ईमेल (Email) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। खासकर कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब ज्यादातर ‘वर्क फ्रॉम होम’ में सबसे अधिक Email का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में ईमेल कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा तरीका बनके सामने आया है। कई बार हम हड़बड़ाहट में या अनजाने से गलत व्यक्ति (ईमेल एड्रेस) पर मेल भेज देते हैं। ऐसे में अगर ये ईमेल गलत एड्रेस पर चले जाए तो परेशान होना तो बनता है।

How to Avoid the Gmail 'Promotions Tab' - Performance Marketing Insider  with Pace Lattin

हालांकि आपके पास इस परेशानी को खत्म करने के उपाय भी मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप गलत एड्रेस पर भेजे गए अपने ईमेल को डिलीट कर सकते हैं।

-जैसे ही आपको पता चलता है कि आपने गलत आईडी पर ईमेल कर दिया है आप Gmail पर जाएं।

-यहां अपने अकाउंट के अंदर आपको राइट हैंड साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

-यहां आपको एक ‘UNDO SEND’ का ऑप्शन मिलेगा।

-जिसके बाद आपके सामने कैंसिलेशन टाइम का ऑप्शन आएगा। यहां आप अपने मुताबिक टाइम सेट कर सकते हैं।

-इसके तुरंत बाद ये ‘UNDO SEND’ का फ़ीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

-अब जब आप किसी को ईमेल भेजेंगे तो आपको नीचे UNDO का ऑप्शन भी मिलेगा।

-अब अगर आप गलत एड्रेस पर ईमेल भेज देते हैं तो आप इस UNDO के ऑप्शन पर क्लिक कर भेजे गए ईमेल को आसानी से डिलीट कर सकते हो।

LIVE TV