मुंबई : दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पद्मावती का गाना घूमर रिलीज हो गया है. इस गाने को दीपिका पर फिल्माया गया है. इस फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म के ट्रेलर ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था. अब पद्मावती का घूमर गाना तहलका मचा रहा है. इस गाने की श्रेया घोसाल ने गाया है फिल्म का म्यूजिक निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दिया है.
गाने में दीपिका का शाही अंदाज और राजपूती डांस बहुत ही शानदार है. इस गाने के लिए दीपिका को काफी पसीना बहाना पड़ा था. दीपिका ने बहुत कम समय में स्टेप्स सीख लिए और याद भी कर लिए थे. इस गाने की शूटिंग के दौरान दीपिका ने 66 बार घुमाव लिए.
गाने में शाही लुक में ढलने के लिए दीपिका ने हैवी ज्वेलरी और भारी लहंगा भी पहन रखा है.
यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रेडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
घूमर’ एक राजस्थानी डांस फॉर्म हैं, इसमें एक साथ एक गोल घेरा बना कर राजपूती महिलाएं नाचती हैं. उत्सव के मौके पर राजपूती महिलाएं ये डांस करती हैं. जब नई दुल्हन ससुराल में जाती हैं तब दुल्हन का स्वागत घूमर डांस के जरिए किया जाता है.