
गाज़ियाबाद. गाज़ियाबाद के मोदीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले दिव्य ज्योति हॉस्पिटल मैं जिले के आला अधिकारियों से लेकर क्षेत्र के अधिकारियों का जमवाड़ा लगा रहा । कोविड-19 के लिए तैयार आईशोलेशन वार्ड चालू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसका निरीक्षक एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने किया। साथ ही में तहसीलदार उमाकांत तिवारी मोदीनगर नगर पालिका ईओ शिवराज सिंह मौजूद रहे।

एडीएम सिटी ने बताया कि यहां पर कोविड-19 के लिए अइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। यह प्रकृति की गोद में है और इसमें कोरोना के मरीज जल्द स्वस्थ होकर अपने घर को जाएंगे। बता दें, दिव्य ज्योति हॉस्पिटल निवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और आसपास का इलाका पूरा हरियाली से हरा भरा है और आवासीय कॉलोनियों से भी काफ़ी दूरी पर है।