अब घर का भी बनेगा आधार कार्ड, ऐसे मिलेगी आपके मकान की लोकेशन

आधार कार्डनई दिल्ली। आधार कार्ड की अनिवार्यता लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसे में अब आपको अपने घर का भी आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा। जी हां, अब आपके घर की लोकेशन के आधार पर एक डिजिटल कोड जनरेट किया जाएगा जोकि 6 डिजिट का होगा।

यह कोड अल्फा न्यूमेरिक होगा मतलब इसमें अंकों का और अल्फाबेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस अल्फा न्यूमेरिक कोड के जरिए आपके मकान की लोकेशन, गली, मोहल्ला, जिला, राज्य और देश सबकुछ मैप पर टैग रहेगा। यह अल्फा नंबर ही एक तरह का आपका आधार नंबर होगा।

बता दें कि इस आधार नंबर के जरिए फायर सर्विस, डाक विभाग, ई-कॉमर्स वेबसाइटों को फायदा होगा क्योंकि उन्हें घर ढूंढने में आसानी हो जाएगी। इसी के साथ फील्ड ऑपरेशन आसान हो जाएगी। गांव और दूर दराज के इलाकों में जाना आसान हो जाएगा। इससे पर्यटकों पर आने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी और यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

डिजिटल एड्रेस भविष्‍य में पोस्‍टल एड्रेस का विकल्‍प होगा। एक बार नंबर जारी करने के बाद आप मैप माई इंडिया ने ई-लॉक सर्च ऑप्‍शन दिया है। आप उनकी इस वेबसाइट पर जाकर ई-लॉक के 6 डिजिट नंबर को एंटर करके मैप पर वह लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।

LIVE TV