#BB11 ‘वीकेंड का वार’ में गौहर के टास्क से घरवाले हुए हैरान, देखें वीडियो
मुंबई : इस वीकेंड के वार बिग बॉस में गौहर खान का धमाका होने वाला है. गौहर के इस धमाके में घर के कई सदस्य चपेट में आ सकते हैं. यह देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा कि गौहर घर में किस टास्क को लेकर आई हैं. इस टास्क से घरवालों को काफी परेशानी होने वाली है.
इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान के साथ एक ख़ास मेहमान घर में आएंगी.
गौहर खान घर के अंदर वीकेंड के वार वाले एपिसोड में आएंगी. घर के अंदर आने के बाद गौहर सभी घरवालों को कोई ना कोई टास्क देंगी. गौहर के ऐसे करने पर घर वाले थोड़ा हैरान होते हुए भी नजर आएंगे.
गौहर घर के सदस्यों को सलाह भी देंगी कि उन्हें कैसे गेम खेलनी चाहिए. गौहर, पूजा से बात करते भी पाएंगे. गौहर, पूजा को सलाह देंगी कि ‘यह तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा समय है. इस समय को संजों कर रखो.’
यह भी पढ़ें : #BB11: प्रियांक के घर पहुंचते ही आया भूचाल, अर्शी के बहे आंसू
गौहर घरवालों से काफी ज्यादा इंटरैक्ट करती नजर आएंगी. गौहर की बातें सुनकर कुछ घर वाले हैरान भी रह जाएंगे.
गौहर बिग बॉस के इस गेम को बहुत अच्छे से जानती हैं इसलिए सभी घरवाले उनकी बातें ध्यान से सुनते और समझते नजर आएंगे. तो बिग बॉस का ये वीकेंड एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है और सभी घरवाले बहुत अच्छे से गौहर का वेलकम करते नजर आएंगे.
#BB7 winner @GAUAHAR_KHAN visits the #BB11 house to give the housemates a task! Find out more in #WeekendKaVaar! pic.twitter.com/C37og7RoUM
— COLORS (@ColorsTV) October 27, 2017