#BB11: प्रियांक के घर पहुंचते ही आया भूचाल, अर्शी के बहे आंसू

प्रियांक शर्मा मुंबई : बिग बॉस 11 में प्रियांक शर्मा लौट आए हैं. ‘फ्लाइंग जाट’ के गाने पर प्रियांक ने घर के अंदर एंट्री मारी है. प्रियांक को देखकर पुनीश शर्मा ने उनका सीटियों से स्वागत किया. शिल्पा शिंदे, हिना खान, सपना चौधरी और लव त्यागी ने भी गले लगाकर प्रियांक को वेलकम बैक किया.

बेनाफ्शा, प्रियांक के ऐसे गले मिलीं की बस फूट-फूट कर रोने लगीं. दोनों डाइनिंग टेबल पर खड़े हो गये और बेनाफ्शा बहुत रोती दिखाई दीं. वहीं दूसरी ओर प्रियांक बेनाफ्शा को सांत्वना देते नजर आए.

प्रियांक के पहुंचते ही कुछ सदस्य खुश हुए. वहीं कुछ के चेहरे के रंग उड़ गए. लेकिन घर के सभी मेंबर्स ने प्रियांक का स्वागत किया. वहीं विकास गुप्ता अपने दोस्त प्रियांक से मिलने नहीं पहुंचे बल्कि वह उनका इंतजार गार्डन एरिया में भरी हुई आंखों से कर रहे थे. प्रियांक दौड़ कर विकास के पास गए और उन्हें जादू की झप्पी दी.

यह भी पढ़ें : ढंग में आया बेढंगी फिरंगी, देखिए वीडियो

विकास ने प्रियांक से कहा “बकवास मत कर” और फिर प्रियांक का स्वागत किया. जेल में अर्शी से बात करते समय विकास ने कहा कि आज उनके मन से एक बहुत बड़ा बोझ उतर गया है.

गौरतलब है कि आकाश, अर्शी के साथ जेल में ही था उन्हें कोई खुशी नहीं हुई प्रियांक के वापस लौटने की. ऐसा लग रहा है कि प्रियांक कि सेकंड इनिंग्स धमाकेदार होने वाली है. अब घर में वापस आने के बाद प्रियांक पहले तो सभी को पब्लिक की राय बता रहे हैं और अपनी गेम खेल रहे हैं.

LIVE TV