
अमेरिका की टेक कंपनी गारमिन (Garmin) भारत में पहली बार लाइफस्टाइल जीपीएस एनेबल्ड स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया है। इस वॉच का नाम गारमिन ‘इंस्टिंक्ट’ (Garmin Instinct) बताया जा रहा है और इसकी कीमत 26,990 रुपये बताई जा रही है।
बता दें, इस स्मार्ट वॉच को तीन कलर फ्लेम रेड, ग्रेफाइट और व्हाइट वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। जोकि आपको गारमिन के स्टोर्स पर मिलेगी। इसके अलावा इसे पेटीएम मॉल और ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकता है।
इसकी एक खास बात ये भी है कि इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। कॉल ऐक्सेप्ट और रिजेक्ट कर सकते हैं। सोशल मीडिया और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स के नोटिफिकेशन्स भी देख सकते हैं।
इसकी खासियत-
अगर बात की जाए इस स्मार्टवॉच के खासियत की तो इसमें बैरोमेट्रिक ऑल्टीमीटर, 3X-ऐक्सिस कॉम्पस और जीपीएस दिए गए हैं। सटील लोकेशन ट्रैकिंग के लिए इसमें कई नेविगेशन सैटेलाइट का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इनमें अमेरिकी और रूस के सैटेलाइट्स- ग्लोनैस (GLONASS) और गैलिलियो शामिल हैं।
वहीं इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर है जो स्ट्रेस लेव और आपकी हार्ट रेट को ट्रैक करता है। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके 14 दिन तक चला सकते हैं। हालांकि जीपीएस ट्रैकिंग मोड में यह घड़ी 16 घंटे तक का बैकअप देगी और पावर सेविंग अल्ट्राटट्रैक मोड पर 40 घंटे तक चलेगी।
16MB मेमोरी और वायरलेस सपोर्ट…
आपको बता दें, इसमें 16MB मेमोरी दी गई है और वायरलेस सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे अमेरिकी मिलिट्री स्टैंडर्ड से टेस्ट किया गया है। शॉक प्रूफ और वॉटर प्रूफ भी है। इसकी डिस्प्ले 128×128 पिक्सल की है।
सॉफ्टवेयर बेस्ड भी कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं इनमें गारमिन ऐक्सप्लोर ऐप के जरिए आप वे प्वॉइंट्स, मैप्स को एडिट और मैनेज या डाउनलो कर सकते हैं।
यह घड़ी एडवेंचर करने वालों के लिए खास है। कंपनी का दावा है कि यह मौसम खराब होने के स्थिति में यूजर्स को अगाह भी करती है।