टेस्ट पर गांगुली ने कोहली को दिए टिप्स, हार के बाद न करें टीम में बदलाव

नई दिल्ली| हाल ही में इंग्लैंड और इंडिया के टेस्ट में इंडिया की हार पर सौरव गांगुली ने कप्तान विराट कोहली को कुछ टिप्स दिए हैं। सौरव ने कोहली को हार के बाद टीम में बदलाव न करने की सलाह दी और कहा कि सभी को जीतने के लिए एक साथ प्रयास करना पड़ेगा। फिर चाहे वो बल्लेबाजी में रन बनाने का काम हो या अच्छी गेंदबाजी करने कि बात हो सबको ध्यान देना होगा।

dadakohli_pti_647_102016041217

इंग्लैंड-इंडिया के बीच हुए बर्मिंघम टेस्ट में बल्लेबाज विजय ने  20 और 6, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे ने 15 और 2 रन बनाए। इस तरह से इन दोनों ने केवल 43 रनों का योगदान दिया।

गांगुली ने  कहा, ‘यह पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट था और मेरा मानना है कि टीम में वापसी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय को अधिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी, क्योंकि वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रन बना चुके हैं।’

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में एशियाई खेलों से पहले विशाल कार्यक्रम आयोजित, 65000 लोगो ने लिया हिस्सा

मुझे नहीं लगता कि हार के लिए कप्तान जिम्मेदार हैं. अगर आप कप्तान हो, तो हार के लिए आपकी आलोचना होगी जैसे की जीत पर बधाई आपको मिलती है। कोहली की आलोचना इसलिए भी होती रही है कि क्या उन्हें अपने बल्लेबाजों को बाहर करने से पहले पर्याप्त मौके देने चाहिए।

इंग्लैंड की परिस्थितियों में स्विंग के सामने नाकामी अब बहाना नहीं हो सकता है क्योंकि हर कोई जानता है कि इंग्लैंड में उन्हें कैसी परिस्थितियों का सामना करना होगा।

यह सच है लेकिन लगातार अंतिम एकादश से छेड़छाड़ और बदलाव करने से खिलाड़ियों के दिमाग में भय समा सकता है कि इतने वर्षों के बाद भी वे टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में नाकाम रहे. खिलाड़ियों के लिए सभी प्रारूपों में खेलना महत्वपूर्ण है।

 

LIVE TV