तुगलकी फरमान, रेप करने वाले को देना होगा 3 लाख!

मेरठ। आए दिन हो रही रेप की घटनाओं ने इस वक़्त पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे बड़ी हैरानी की बात ये है कि रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर भी लोग जाती, धर्म, मजहब के हिसाब से अपना-अपना मत दुनिया के सामने रख रहे हैं।

रेप

एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है जहां एक रेप पीड़िता के मामले में सुनवाई करते हुए वहां की पंचायत ने पीड़िता की अस्मत की कीमत महज 3 लाख रुपये लगा डाली। मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसी गढ़ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे अमित शाह, सोनिया को मिलेगा जोर का झटका!

दरअसल, वेस्ट यूपी के मेरठ में दो दबंगों ने एक दलित किशोरी के साथ चार महीने तक गैंगरेप किया। आरोपियों ने रेप का अश्लील वीडियो भी बनाया जिसके बल पर वो युवती को ब्लैकमेल करते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित चार की गर्भवती हो गई।

एक गांव की किशोरी अपने परिजनों के साथ रोजाना पड़ोस के ही गांव में मजदूरी करने जाती थी। जहां चार माह पहले गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो क्लिप भी बना ली।

किशोरी की तबियत खराब हुई तो गर्भवती होने पर मामला प्रकाश में आया। सख्ती से पूछताछ पर किशोरी ने परिजनों को सारी बात बता दी। जब पीड़ित परिवार शिकायत करने पुलिस के पास जाने लगा तो आरोपी युवकों के परिजनों ने दबाव बनाते हुए पंचायत के जरिए मामले को निपटाने की बात कही।

यह भी पढ़ें : आरोपी ने लिया लड़ाई का शर्मनाक बदला, 4 माह की बच्ची से किया रेप

जिसके बाद गुरुवार को दोनों गांव की पंचायत बैठी। पंचायत में फैसला हुआ कि आरोपी किशोरी को तीन लाख रूपये देंगे। दो लाख रुपये परिजनों को तत्काल दिए जाएंगे साथ ही एक लाख रुपये अबोर्शन के बाद दिए जाएंगे।

वहीं, एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि नाबिलग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि इस समझौत के लिए गांव में पंचायत भी हुई थी। लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LIVE TV